गुरुवार, 28 नवंबर 2019

विकासखण्ड स्तरीय स्वरोजगार योजना शिविर का आयोजन

विकासखण्ड स्तरीय स्वरोजगार योजना शिविर का आयोजन


हरदा /जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा द्वारा 29 नवम्बर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से जनपद पंचायत खिरकिया में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा के प्रबन्धक एवं सहायक प्रबन्धकों द्वारा शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। 
महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के प्रकरण तैयार करवायें जायेंगे। स्वयं का रोजगार अथवा व्यवसाय प्रारम्भ करने के इच्छुक आवेदक मार्कशीट, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेजों के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।  
विकासखण्ड स्तरीय स्वरोजगार योजना शिविर होंगे आयोजित
हरदा 28 नवम्बर 2019/जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा द्वारा स्व रोजगार योजनान्र्तगत 29 नवम्बर को जनपद पंचायत खिरकिया, 30 नवम्बर को ग्राम पंचायत रहटगांव, 2 दिसम्बर को जनपद पंचायत हरदा तथा 3 दिसम्बर को जनपद पंचायत टिमरनी में शिविरों का आयोजन किया जावेगा। शिविर में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा के प्रबन्धक एवं सहायक प्रबन्धकों द्वारा स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी दी जायेगी। शिविर में स्वरोजगार हेतु इच्छुक आवेदक सम्पर्क कर सकते है। 
स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
महाप्रबन्धक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, हरदा ने वर्ष 2019-20 में उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 4 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिये दसवी उत्तीर्ण उत्तीर्ण एवं आयु सीमा 40 वर्ष होना आवश्यक है। योजना अंतर्गत दस लाख से दो करोड़ तक का ऋण प्रकरण बनाये जाते है। योजनान्र्तगत 5 प्रतिशत एवं महिला को 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान सात वर्ष तक उपलब्ध कराया जाता है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के प्रकरण तैयार किये जायेंगे। योजनान्र्तगत उद्योग हेतु 25 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु दस लाख तक के प्रकरण तैयार किये जाते है। आवेदक को म.प्र. का मूल निवासी होना आवश्यक है। 
इच्छुक आवेदक आवश्यक अंकसूची, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, कोटेशन, किरायानाम, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, अन्य आवश्यक रिपोर्ट एवं अन्य आवश्यक लायसेन्स के साथ एम.पी. आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते है। उद्योग एवं सेवा क्षेत्र हेतु भूमि का डायवर्सन भी होना आवश्यक है। योजनान्र्तगत डेयरी प्रोडक्ट्स कृषि उपकरण निर्माण, ट्रेक्टर ट्राली निर्माण, इंजीनियरिंग वक्र्स, रोलिंग शटर, स्टील अलमारी, फ्लोर मिल, अभ्यास पुस्तिका निर्माण, मेरिज गार्डन, सेलून पार्लर, किराना जनरल, हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रानिक्स आयटम, मोबाइल शाॅप एवं अन्य कार्य हेतु आवेदन कर सकते है। चार पहिया वाहन हेतु व्यावसायिक लायसेन्स आवश्यक है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी हेतु शिविर के साथ-साथ कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय  में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...