विनोद डेयरी सहित इन 21 प्रतिष्ठानों के पदार्थ अमानक/ मिथ्याछाप पाये गये, अपर कलेक्टर कोर्ट से होगी कार्रवाई
बुरहानपुर - प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी है। इसी तारतम्य में बुरहानपुर जिले में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधी प्रशासन बुरहानपुर द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थो का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा किया जा रहा है।
इस अभियान में विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ के कुल 120 नमूने लिये जाकर जांच हेतु भोपाल भेजे गये है। जिसमें विभाग को अभी तक 37 नमूने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें से 32 नमूने मानक, 5 नमूने मिथ्याछाप पाये गये है। संबंधित विक्रेताओं के प्रकरणों को अपर कलेक्टर कोर्ट में आगामी कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किये गये है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश डाबर द्वारा बताया गया कि, वैभव डेयरी, अमृत डेयरी, फेमश डेयरी, मोहन चारण, रामा चारण, हुकुम पुना, सांची डेयरी, राजेन्द्र डेयरी, कमल डेयरी, कुंदन स्वीट्स, विनोद डेयरी, शर्मा डेयरी, कान्हा डेयरी नेपानगर, ट्रॉफिक जाम होटल नेपानगर, पापुलर स्टोर्स, पटेल बेकरी, श्रीराम स्वीट्स, हारून एण्ड बदर्स, गुरूकृपा किराना, राठौर किराना, मोला डेयरी तथा रूपसंगम किराना निम्न के नमूने लिये मिथ्याछाप/अमानक पाये गये।