शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

विरान पहाड़ियों का बदला स्वरूप हरियाली के रूप में

विरान पहाड़ियों का बदला स्वरूप हरियाली के रूप में



बुरहानपुर -दुनिया जहां पर्यावरण को लेकर चिंतित है वही बुरहानपुर जिले में उठाये गये कदम जिसमें विरान पहाड़ियों पर वृक्षारोपण कर इस समस्या के समाधान में अपना योगदान देने वाले पेशे से शिक्षक मनोज तिवारी अपने साथियों के साथ हरियाली के रूप में अपने प्रयासों से खुशियां बिखेर रहे है।
वृक्षगंगा अभियान के तहत विरान पहाड़ियों को गोद लिया जाता है। वहां पर्यावरण बचाओं के लिए वृक्षारोपण कर जनसामान्य को पर्यावरण से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इससे विरान पहाड़ियां हरी-भरी हो गई है। श्री तिवारी बताते है कि ''तरूपुत्र'' रोपण महायज्ञ संपन्न कराया गया है। जिसमें 1100 जोड़ों द्वारा पंजीयन कराया गया। जिसके अंतर्गत जोड़ों को एक पौधें को रोपण कर पुत्र के रूप में ग्रहण करना होता है।
श्री तिवारी बताते है कि उनका सपना धरती माता को हरियााली चादर ओढाना, जनमानस में वृक्षो के प्रति संवेदना जगाकर उनके माध्यम से अधिक से अधिक पौधो का रोपण,संरक्षण व संवर्धन करना, विरान पहाडी व मैदानो को गोद लेकर वृक्षारोपण कर उन्हे हराभरा करना, यह प्रेरणा उन्हें डांॅ प्रणव पंड्या प्रमुख अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकंुज हरिद्वार द्वारा प्राप्त हुई। उनके द्वारा विभिन्न ग्रामों में जिसमें-देव्हारी, सारोला, फोपनार, देडतलाई, बोदर्ली और चिंचाला शामिल है। वर्ष 2009 से अभी तक 72 एकड़ में 9 हजार 340 वृक्षरोपण किया जा चुका है। इन अथाह प्रयासों से आज बुरहानपुर की विरान पहाड़ियों पर हरे-भरे वृक्ष लहलहा रहे है और प्रकृति के प्रति स्नेह और उत्साह को प्रकट करते है साथ ही जनमानस को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...