गुरुवार, 28 नवंबर 2019

विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बेरोजगारो हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड के प्रशिक्षण हेतु आवेदन 15 दिसम्बर तक

विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बेरोजगारो हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड के प्रशिक्षण हेतु आवेदन 15 दिसम्बर तक
-
शहडोल | 


 

 

 

   
    कार्य पालन अधिकारी जिला अन्त्यावसाई सहकारी विकास समिति शहडोल ने जानकारी दी है कि जिले की बाछडा, बेडिया एवं कंजर जाति की महिलाओं जो न्यूनतम कक्षा 10वी उत्तीर्ण है जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदिका पूर्व में नियोजित न हो, उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है इस हेतु आवेदन पत्र दिनांक 15.12.2019 तक आमंत्रित है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदिका को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, आय प्रमाण पत्र, एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यत: संलग्न किया जाना है। आवेदिका को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता एवं अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत् किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि एम.ई.एस. के माप दंडो के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय समय पर जारी किये गये निर्देशानुसार होगी।
    मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के संबंध में कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड में ग्लोबलरिच स्किल ट्रेनिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटेड भोपाल के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।
    अत: अनुसूचित जाति के अन्य आवेदकों की भांति बाछडा, बेडिया एवं कंजर जाति की महिलायें उक्त ट्रेडो में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती है तो वो अपना आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. शहडोल रीवा रोड टेक्निकल बिल्डिंग स्थित कार्यालय से प्राप्त कर निष्चित समयावधि में आवश्यक सहपत्रों सहित आवेदन कार्यालय में ज




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...