शनिवार, 30 नवंबर 2019

विश्व एड्स दिवस पर इस वर्ष का शीर्षक है "समुदाय लाते हैं बदलाव"

विश्व एड्स दिवस पर इस वर्ष का शीर्षक है "समुदाय लाते हैं बदलाव"


होटल पलाश रेसीडेंसी से निकलेगी रैली, होंगे जागरूकता कार्यक्रम 


 

 भोपाल- इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का शीर्षक 'समुदाय लाते हैं बदलाव' रखा गया है। रविवार एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के मौके पर भोपाल स्थित होटल पलाश रेसीडेंसी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और यहां से जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी, जो रंगमहल, रोशनपुरा और बाणगंगा चौराहे से होती हुई वापस होटल पलाश में सम्पन्न होगी।


राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा होटल पलाश से सुबह 10:30 बजे जागरूकता रैली निकाली जाएगी। रैली में एच.आई.व्ही. पॉजीटिव नेटवर्क के कार्यकर्ता, अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दिन प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के 660 रेड रिबन क्लब संचालित किए जाएंगे। इन क्लब के माध्यम से एच.आई.व्ही एड्स के प्रति विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी और रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे।


विश्व एड्स दिवस के मौके पर एक दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से होटल पलाश रेसीडेंसी में पैनल डिस्क्शन होगा। पैनल डिस्क्शन में एचआईव्ही नियंत्रण कार्यक्रम में समुदाय विशेष महिला यौन कर्मी, पुरुष समलैंगिक, ट्रांसजैन्डर और इंजेक्टिंग ड्रग यूजर के एड्स नियंत्रण में योगदान से जुड़े मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी। ह्यूमन लायब्रेरी आयोजित की जाएगी, जिसमें एचआईव्ही संक्रमण के साथ जी रहे व्यक्तियों के जीवन की चुनौतियों को साझा करने के लिए कुछ एचआईव्ही संक्रमित व्यक्तियों की आपबीती और वास्तविक कहानियों का प्रस्तुतिकरण होगा। ह्यूमन लायब्रेरी के आयोजन का उद्देश्य समाज में एचआईव्ही संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता की भावना का प्रसार करना और भेद-भाव की भावना को समाप्त करना है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...