सोमवार, 25 नवंबर 2019

विश्व विकलांग दिवस पर दो एवं तीन दिसंबर को होंगे कई आयोजन

















  •  




























विश्व विकलांग दिवस पर दो एवं तीन दिसंबर को होंगे कई आयोजन
कलेक्टर ने बैठक में दिये तैयारियों के निर्देश
जबलपुर | 


 

 

 


   


    विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा दो और तीन दिसंबर को दिव्यांगों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। विश्व विकलांग दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने आज कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में नि:शक्तजन कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
    बैठक में बताया गया कि विश्व विकलांग दिवस के एक दिन पूर्व दो दिसंबर को दिव्यांग बच्चों के सामर्थ्य प्रदर्शन एवं खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिता की जायेगी।  ये प्रतियोगिताएं राइट टाउन स्टेडियम में होगी। इसी तरह तीन दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस पर सुबह 9 बजे से बड़ा फुहारा से विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा।  रैली का समापन मानस भवन में होगा।  इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।
    कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में विश्व विकलांग दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों में नि:शक्तजन कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रही सभी संस्थाओं से भागीदारी की अपील की है। उन्होंने कार्यक्रमों को स्तरीय बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये।  बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण आशीष दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. मनीष मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा, जिला परियोजना समन्वयक आर.पी. चतुर्वेदी, नोडल अधिकारी नि:शक्तजन डॉ. रामनरेश पटेल भी मौजूद थे।








भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...