शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

वृद्धावस्था पेंशन की शासकीय राशि  गबन करने वालों के खिलाफ थाना कोतवाली में हुआ मामला दर्ज 

 


आरटीआई कार्यकर्ता सूर्यकांत उर्फ आनंद दीक्षित द्वारा की गई शिकायत की जांच से इस गंभीर मामले का पर्दाफाश हुआ


बुरहानपुर- आरटीआई कार्यकर्ता आनंद दीक्षित की शिकायत पर फरियादी मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमल कुमार खेडे जनपद पंचायत द्वारा वर्ष 2012 से 2017 के बीच जनपद पंचायत बुरहानपुर में वृद्धावस्था पेंशन की शासकीय राशि का गबन करने वालों के खिलाफ जांच बैठी थी जिस पर 2012 से 2017 तक वृद्धावस्था पेंशन की शासकीय राशि तत्कालीन सहायक लेखा अधिकारी दीपक दीक्षित पिता जुगल किशोर दीक्षित  एवं उनके भांजे तत्कालीन शुभम त्रिवेदी एवं उनके  पुत्र कुश दीक्षित के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक बैंक खातों से कूट रचित दस्तावेज चेकों पर फर्जी हस्ताक्षर कर 63,37,420 रूपये का गबन किया गया। जांच दल के जांच प्रतिवेदन एवं जांच से संबंधित दस्तावेजों एवं लेख रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर थाना कोतवाली बुरहानपुर पर अपराध क्रमांक 252/19 धारा 409, 420 467, 468 एवं 120 भादवी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा साक्ष्य संकलित किये जा रहे है। महत्वपूर्ण योजना में षड्यंत्र पूर्वक कूट रचित दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर कर गबन करने के संबंध में संबंधित आरोपियों के विरुद्ध साक्ष एकत्रित किए जा रहे हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...