सोमवार, 25 नवंबर 2019

वृत्तचित्रों पर आधारित राष्ट्रीय वृत्तचित्र समारोह का आयोजन 4 दिसम्बर से जबलपुर में

वृत्तचित्रों पर आधारित राष्ट्रीय वृत्तचित्र समारोह का आयोजन 4 दिसम्बर से जबलपुर में
 
जबलपुर | 


 

 

 


   


    भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत फिल्म प्रभाग की स्थापना वर्ष 1948 में  की गई थी, विगत 6 दशकों से सक्रिय इस संस्थान ने देश की सामाजिक राजनीति का एवं सांस्कृतिक परिकल्पना और यथार्थ को सेल्युलाइड के सशक्त माध्यम से दर्ज करने का अभिनव कार्य किया है, यही नही फिल्म प्रभाग ने देश में फिल्म निर्माण की संस्कृति को प्रोत्साहित करने तथा उसका संवर्धन करने की दिशा में भी अपनी उत्कृष्ट भूमिका का निर्वहन किया है, वह भी व्यक्तिगत दृष्टि ओर सामाजिक प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए फिल्म प्रभाग ने 800 वृत्त चित्रों का निर्माण किया है।
    वृत्तचित्रों पर आधारित राष्ट्रीय वृत्तचित्र समारोह-शैक्षणिक संसाधन विकास केन्द्र, कलानिकेतन पॉलीटेकनिक जबलपुर एवं म.प्र. हिन्दी साहित्य सम्मेलन जबलपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 4 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक स्टूडियो थिएटर, राज्य मिशन शिक्षण संस्थान, पी.एस.एम. परिसर में आयोजित किया जा रहा है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जबलपुर द्वारा भी सक्रिय सहभागिता की जा रही है जिसके अंतर्गत प्रतिदिन सायं 7 से 9.30 बजे तक फिल्मों का प्रदर्शन होगा।
         जबलपुर में पहली बार होने जा रहे अपने तरह के अभिनव फिल्म समारोह की थीम पुरातत्व- कला- साहित्य/पर्यावरण- पर्यटन/राष्ट्रीय एकता/भारतीय परम्परा - उत्सव/ स्थानीय फिल्मों का स्वर रखी गयी है, इन पर आधारित सुरुचिपूर्ण एवं मनोरंजक  फिल्मों में भारतीय स्थापत्य और मूर्तिकला पर आधारित- पत्थरों में संगीत, कुल्लु- द हैप्पी वैली, हमारा जंगल, ताजमहल,  हिमाचल, भारतीय खेल , हम एक हैं, वतन की आबरु, हिम के गीत, नर्मदा, रामलीला, स्वयंवर, कलकत्ता में दुर्गा पूजा, द टोटो, त्रिवेणी, फिराक गोरखपुरी, आग की उडान, मधुबनी पेंटिंग, कुम्भ मेला, धरती पर स्वर्ग, वृक्ष और मनुष्य, बिरसा मुंडा, अबुल कलाम आजाद, मुशायरा 1983, अमर जवान,  मेरा वृक्ष, गुमनाम चेहरे, गाँधी जीः कार्टूनिस्ट की आँखों से, कबीर, इस युग की अरुंधति, बलिदान, पिता आसमान और माँ धरती, मदर टेरेसा, वेदना, ओम नमः शिवाय, ऊँट की भूमि, राधा कृष्ण, महात्मा कलाम, एक लम्हे का मौन, सहेजें जल अनमोल, जल जंगल ओर जन फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।
    समारोह में प्रतिदिन फिल्मों के प्रदर्शन के पूर्व रंग, फिल्म एवं साहित्य समीक्षक डॉ. भारती शुक्ला, श्री समरसेन गुप्ता, श्री दिनेश चौधरी एवं श्री पंकज स्वामी अपनी सार्थक टिप्पणियों के साथ फिल्मों को प्रस्तुत करेगें। समारोह में अपनी विशेष उपस्थिति के साथ  श्री बी.डी.वंशकार, चीफ कैमरामैन, फिल्म प्रभाग, मुम्बई का प्रतिनिधित्व करेगें। वृत्तचित्र समारोह में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों में प्रवेश पूर्णतः निशुल्क रखा गया है।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...