सोमवार, 25 नवंबर 2019

व्यापम घोटाला-  आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में हुई धांधली में कोर्ट ने किया इन 31 दोषियों को सजा का ऐलान

व्यापम घोटाला-  आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में हुई धांधली में कोर्ट ने किया इन 31 दोषियों को सजा का ऐलान


 


 भोपाल-  मध्य प्रदेश व्यापमं व्यावसायिक परीक्षा मंडल की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 31 को दोषी करार दिया था। इस मामले में विशेष अदालत सभी दोषियों को आज सजा सुना दी है। मुख्‍य आरोपित प्रदीप त्‍यागी को दस साल की सजा सुनाई गई है जबकि अन्‍य को सात-सात साल की सजा का ऐलान कोर्ट ने किया है। इस मामले में 12 परीक्षार्थी तथा 7 दलाल आरोपित थे।
दोषी साबित होने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था। इस मामले में यह बात सामने आई थी कि परीक्षा से पहले दलालों ने अभ्यर्थियों से संपर्क कर उन्हें कहा था कि उनकी जगह पर फजी परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा, वो इन्हें परीक्षा में पास करवाएंगे और चयन पक्का होगा। इसके बदले में दो लाख रुपए लिए गए थे। यह बात भी सामने आई कि इसमें फर्जी परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपए दिए गए। परीक्षा कक्ष में उनके प्रवेश के लिए फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किए गए थे। एसटीएफ ने जब इस मामले की जांच शुरू की थी तो मामला सही मिला।
ये है 31 दोषी : अनिल यादव निवासी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), अजय सिकरवार निवासी मुरैना, धर्मेश सिंह निवासी आगरा (उत्तर प्रदेश), फूलकुंवर सिंह निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), देवेंद्र यादव निवासी झांसी (उत्तर प्रदेश), अजीत चौधरी निवासी मथुरा (उत्तर प्रदेश), भूपेंद्र सिंह निवासी मुरैना, सतीश शर्मा निवासी मुरैना, चंद्रपाल कश्यप निवासी फरुखाबाद (उत्तर प्रदेश), राहुल पांडे निवासी वाराणसी (उत्तर प्रदेश), आशी कुमार पांडे निवासी मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), कुलविजय वर्मा निवासी बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), मुकेश सिंह गुर्जर निवासी ग्वालियर, अस्र्ण गुर्जर निवासी ग्वालियर, उदयभान सिंह निवासी ग्वालियर, दिनेश धाकड़ निवासी मुरैना, अतेंद्र सिंह निवासी भिंड, परवेंद्र सिंह निवासी मुरैना, सुदीप शर्मा निवासी भिंड, अजय प्रताप सिंह निवासी मुरैना, कलियान सिंह निवासी मुरैना, गुलवीर सिंह निवासी मथुरा (उत्तर प्रदेश), राजवीर सिंह निवासी मुरैना और निवास जाटव निवासी मुरैनाअभिषेक कटियार निवासी फस्र्खाबाद (उत्तर प्रदेश), सुयश सक्सेना निवासी काशीराम नगर (उत्तर प्रदेश), प्रभाकर शर्मा निवासी मुरैना, प्रदीप त्यागी निवासी मुरैना, नीरज मिश्रा निवासी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश),पंजाब सिंह जाटव निवासी मुरैना, शिवशंकर निवासी मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) ।


साभार -नईदुनिया 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...