युवा उद्यमी माधव खंडेलवाल ने प्रेरित करते हुए कहा- डिजीटल लिटरेसी बढ़ाकर पायें कड़ी स्पर्धा के दौर में सफलता |
रोजगार के अवसर बहुत हैं, हुनरमंद कार्य करने वालों की है कमी |
बडवानी- यह कहा जाता है कि आज के दौर में रोजगार के अवसरों की कमी है। वास्तव में ऐसा नहीं है। रोजगार के अवसर तो बहुत हैं, लेकिन ऐसे कार्य करने वाले युवाओं की कमी है, जो हुनरमंद हो। यदि आप अपना कौशल बढ़ा लेते हैं तो कार्य के अवसर और धन दोनों आपके पीछे दौड़ेंगे। आज का युग कम्प्यूटर का युग है। आप डिजीटल लिटरेसी बढ़ाइये और कड़ी स्पर्धा के वर्तमान दौर में सफलता प्राप्त कीजिये। अब ऐसे व्यक्तियों को इलिटरेट यानी अशिक्षित माना जाता है, जिसे कम्प्यूटर का ज्ञान न हो। ये बातें युवा उद्यमी एवं इंजीनियर श्री माधव खंडेलवाल, एम. टेक ने शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की गई उद्यमिता विकास की कार्यशाला में युवा विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहीं। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे कौशल उन्नयन के निःशुल्क पाठ्यक्रमों की जानकारी दी तथा उनमें प्रवेश लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया। यह आयोजन प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्षन में किया गया। इस अवसर पर कॅरियर काउंसलर डॉ मधुसूदन चौबे ने कहा कि बिना कम्प्यूटर ज्ञान के प्रगति की राह पर अन्य प्रतियोगियों के साथ गति मिलाते हुए चलना मुश्किल है। प्रतियोगी परीक्षाओं में कम्प्यूटर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। निजी क्षेत्र में कम्प्यूटर के जानकारों के लिए अच्छे अवसर हैं। स्वरोजगार भी प्रारंभ किया जा सकता है। सीपीसीटी करके सरकारी नौकरी भी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर श्री खंडेलवाल ने कॉलेज के विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे तथा सही उत्तर देने पर पुरस्कृत भी किया। आयोजन में प्रीति गुलवानिया, कोमल सोनगड़े, जितेंद्र चौहान, राहुल वर्मा, नंदिनी अत्रे, अजय पाटीदार, राहुल मालवीया ने सहयोग दिया। |
शनिवार, 23 नवंबर 2019
युवा उद्यमी माधव खंडेलवाल ने प्रेरित करते हुए कहा- डिजीटल लिटरेसी बढ़ाकर पायें कड़ी स्पर्धा के दौर में सफलता
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...