शनिवार, 30 नवंबर 2019

ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन जरूरी : मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह

ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन जरूरी : मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह


 


 

भोपाल- ज़िंदगी में आगे बढ़ना है, तो अनुशासन जरूरी है। अनुशासन की प्रारम्भिक शिक्षा स्कूल में ही मिलती है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने सागर इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह 'स्पंदन'' में यह बात कही।


श्री सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ ही अन्य सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चीज है, जो कोई चुरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि स्कूल की ज़िंदगी कभी वापस नहीं मिलती। इसलिये विद्यार्थी इस समय का पूरा सदुपयोग करें। उन्होंने नन्हे बच्चों के उल्लेखनीय प्रदर्शन और छात्रों द्वारा कार्यक्रम संचालन की सराहना की।


श्री सिंह ने शिक्षकों और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सेज ग्रुप के सीएमडी श्री संजीव अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...