बुधवार, 18 दिसंबर 2019

10 करोड़ की शासकीय जमीन भू माफियों से हुई मुक्‍त

















  •  




























10 करोड़ की शासकीय जमीन भू माफियों से हुई मुक्‍त
-
अशोकनगर | 


 

    कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा के निेर्देशन में गठित मफिया दमन दल द्वारा बुधवार को जिला मुख्‍यालय स्थित नवीन बस स्‍टेण्‍ड के सामने धनुष धारी मंदिर की लगभग 01 एकड़ भूमि भू माफियों के कब्‍जे मुक्‍त कराई गई। इसी प्रकार जिला जेल के समीप विनोद जैन द्वारा 01 बीघा शासकीय नाला भूमि पर किये गये कब्‍जे को हटाये गया। दोनों मुक्‍त कराई भूमि की कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये का आंकलन किया गया। गठित माफिया दमन में तहसीलदार श्री इसरार खांन,नायब तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी,मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री शमशाद पठान सहित नगरपालिका, राजस्‍व एवं पुलिस बल द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...