100 मीटर दौड़ में अभिषेक कानूनगो ने बाजी मारी
खण्डवा , संजय चौबे । विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में जिला स्तरीय कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र वर्मा के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रौशन कुमार सिंह, एडीजे बी.एल. प्रजापति व के.पी. मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी व सुश्री आरती सिंह के अलावा जिला पंचायत सदस्य रणवीर कैथवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में दिव्यांगों के बीच मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। साथ ही चेयर रेस व 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं भी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान दिव्यांग विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में 81 निःषक्तजनों को मेडिकल बोर्ड द्वारा विकलांगता संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जबकि 126 दिव्यांगों को बसों में यात्रा पर 50 प्रतिषत किराया माफ करने संबंधी पास प्रदान किए गए। इसके अलावा 115 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी पंजीयन ऑनलाइन किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोषी ने किया। विधायक श्री वर्मा ने कार्यक्रम मंे संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन यदि इच्छा शक्ति और हौसला रखे तो वे कुछ भी कर सकते है। दिव्यांग अपने आप को कमजोर न समझे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सरकार ने दिव्यांगों की सुविधा के लिए अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है। दिव्यांगों को छात्रवृत्ति व पेंषन की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही दिव्यांगजनों को उनकी आवष्यकता के अनुरूप कृत्रिम अंग व उपकरण भी प्रदान किए जाते है। एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रजापति ने इस अवसर पर कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मेडिकल कॉलेज के सहयोग से दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण उपलब्ध करा रहा है, जो दिव्यांग जन कृत्रिम अंग व उपकरण चाहते है वे आवेदन दे दे उन्हें उपलब्ध कराया दिया जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अरविंद मालाकार, द्वितीय स्थान पर महेष सेठिया व तृतीय स्थान पर रूद्राक्ष गांधी रहे। सीनियर चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम योगेन्द्र कुमार व द्वितीय हरिराम ठाकरे रहे। जूनियर वर्ग में चेयर रेस में प्रथम राहुल, द्वितीय भागीरथ रहे, जबकि बालिका वर्ग में प्रथम मानवी, द्वितीय रीना व तृतीया स्थान पर आरती रही। सौ मीटर दौड़ में प्रथम आरती, द्वितीय कपूरी व तृतीय स्थान पर गंगोत्री रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कपिल, द्वितीय जिसान व तृतीय स्थान पर कपिल रहे। अस्थिबाधित गोला फेक प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर हरिराम ठाकरे , द्वितीय योगेन्द्र पंवार तथा तृतीय सुखराम पाल्वी रहे। जबकि जूनियर वर्ग में गोला फेक प्रतियोगिता में प्रथम भागीरथ, द्वितीय अजय तथा तृतीय मुकेष रहे।