12, 13 तथा 14 दिसम्बर को जिले की शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में होगा प्रतिभा पर्व का आयोजन |
बुरहानपुर- शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रांरभिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने तथा शालाओं में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से जिले की 1334 प्राथमिक तथा 675 माध्यमिक शालाओं में प्रतिभापर्व का आयोजन 12, 13 तथा 14 दिसम्बर को किया जाएगा। जिसमें जिले की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में एक साथ मूल्यांकन होगा। इस मूल्यांकन के दौरान शालाओं में शालेय व्यवस्थाओं का मूल्यांकन तथा कक्षा 1 से 8 तक के 106012 बच्चों (एक लाख छ हजार बारह बच्चों का) का शैक्षणिक मूल्यांकन शाला प्रबंध समिति के सदस्य तथा जिले से नियुक्त सत्यापनकर्ताओं की उपस्थिति में शाला प्रभारी तथा शाला शिक्षकों द्वारा किया जायेगा। जिले में शासकीय विद्यालयों की प्राथमिक कक्षाओं तथा माध्यमिक कक्षाओं के बच्चे इस मूल्यांकन में सहभागिता करेंगे। प्रथम व द्वितीय दिवस बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन होगा। जिले की राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा सेम्पल के रूप में चयनित 60 प्राथमिक शालाओं में कक्षा 3, 60 प्राथमिक शालाओं में कक्षा 5 और 60 माध्यमिक षालाओं में कक्षा 8 में नेशनल एचीवमेन्ट सर्वे के अनुरूप मूल्यांकन किया जाएगा। प्रतिभा पर्व का तीसरा दिवस विशेष बालसभा के रूप में आयोजित किया जाएगा। इसका संचालन शाला में गठित बाल-केबिनेट के द्वारा कराया जाएगा। इस दिन पालकों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षाशिक्षक से बातचीत कर बच्चों के दक्षता उन्नयन एवं प्रतिभा पर्व के रिजल्ट साझा किए जायेंगे। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनकेे बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों की पोर्टफोलियो फाइल के माध्यम से उनकी विभिन्न विधाओं में प्रगति को भी दिखाया जायेगा। विषेष बालसभा आयोजन हेतु 1000 रू0 की राशि शालाओं को जारी की जा रही है। प्रतिभा पर्व के तीसरे अंतिम दिवस 14 दिसम्बर 2019 को विशेष मध्याह्न भोजन (स्पेषल मिड-डे-मील) उपलब्ध कराया जाएगा। शाला प्रबंधन समिति व षिक्षकों के साथ ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए पंचायत कर्मियों यथा- पंचायत सचिव, ग्राम प्रभारी तथा आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साक्षरता प्रेरक, आशा कार्यकर्ता आदि का सहयोग लिया जायेगा। प्रतिभा पर्व के दिन शाला प्रबंधन समिति सदस्य, सरपंच-पंच/जनप्रतिनिधि भी शाला का अवलोकन करेंगे। प्रश्नपत्रों में प्रश्नों का पैटर्न गतवर्षानुसार ही होगा जो कि अधिकतर समझ तथा कक्षा अनुरूप मूलभूत दक्षताओं पर आधारित होंगे। प्रायः इस प्रकार के प्रश्नों का रटी हुई विषयवस्तु के आधार पर बच्चे सही उत्तर नहीं दे पाते हैं। अतः शिक्षकों द्वारा गतवर्ष के प्रश्नपत्र पैटर्न तथा सेम्पल प्रश्नों के आधार पर बच्चों को अभ्यास कराने के निर्देश दिये गये हैं। कक्षा-1 से 8 के षालेय व्यवस्था तथा षैक्षणिक मूल्यांकन का डाटा पोर्टल पर डाला जायेगा। इस कार्य तथा अन्य गतिविधियों के सत्यापन हेतु जिले में 306 सत्यापनकर्ता अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। शाला तथा ब्लाक स्तर पर प्रतिभा पर्व की उत्तरपुस्तिकाओं का प्रश्नवार विश्लेषण किया जाएगा। इस विश्लेषण के आधार पर जो गेप निकल कर आ रहे हैं, उन्हें दूर करने की रणनीति बनाई जाएगी। इन गेप्स का रिकार्ड रखा जाएगा और फरवरी माह तक गेप फिलिंग की जाएगी। उसके बाद वार्षिक मूल्यांकन में सुधार देखा जाएगा और रेण्डमली चैक किया जाएगा। डाटा विश्लेषण, सुधारात्मक कार्रवाई व फालोअप- प्रतिभा पर्व संबंधी विभिन्न प्रपत्र, परिणामों का विश्लेषण, रिजल्ट साझा करने, सुधारात्मक प्रयास व फालोअप किया जाएगा। सभी स्तरों पर फालोअप की संख्यात्मक जानकारी प्राप्त कर इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। मूल्यांकन अवधि में किसी भी षिक्षक का किसी भी तरह का अवकाष मान्य नहीं किया जाएगा। शिक्षक की अनुपस्थिति की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रतिभा पर्व के परिणामों के आधार पर बच्चों की कमजोरियों का पता लगाकर सुधार कार्यक्रम शाला स्तर, विकासखण्ड स्तर तथा जिला स्तर पर तैयार किये जाएंगे। ताकि जिले की शासकीय शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को उपलब्ध कराई जा सके। |
मंगलवार, 10 दिसंबर 2019
12, 13 तथा 14 दिसम्बर को जिले की शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में होगा प्रतिभा पर्व का आयोजन
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...