सोमवार, 9 दिसंबर 2019

12 से 14 दिसंबर के दौरान शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयो में प्रतिभा पर्व

12 से 14 दिसंबर के दौरान शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयो में प्रतिभा पर्व
-
दमोह |


 

 

 

   
      राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत आगामी 12 से 14 दिसंबर 2019 के दौरान शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयो में प्रतिभा पर्व अंतर्गत बच्चों का मूल्यांकन कार्य सम्पादित किया जायेगा। कलेक्टर तरूण राठी ने कहा है, मूल्यांकन कार्य के सत्यापन हेतु सत्यापनकर्ता अधिकारी नियुक्त किये जायें।
      कलेक्टर श्री राठी ने कहा है प्रतिभा पर्व सत्यापन की कार्यवाही के प्रशिक्षण के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशों एवं पीपीटी के आधार डाईट प्रशिक्षण प्रभारी एवं एपीसी अकादमिक जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं बीआरसीसी, बीएसी व डाईट से विकासखंड प्रभारी द्वारा विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। सेम्पल शालाओं के प्रधानाध्यापकों को शालाओं में होने वाले सेम्पल प्रतिभा पर्व अंतर्गत रिस्पांस शीट भरने की प्रक्रिया आदि की जानकारी सूक्ष्मता से दी जायेगी ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो सके। उन्होंने कहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लिया जाये।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...