मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

31 दिसम्बर पर वीरांगनाओ ने किया तुलसी पूजन


बड़वाह - भारतीय संस्कृति में प्रत्येक दिन उत्सव या पर्व रहता है। इस श्रृंखला में पौष शुक्ल पंचमी पर हिन्दू जागरण मंच की वीरांगनाओ मातृ शक्ति ने भावी पीढ़ी को संस्कृति का परिचय देते हुए तुलसी पूजन एवं संकीर्तन का आयोजन किया। वीरांगना वाहिनी प्रमुख श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि अपने बाल्यकाल में हमने जीवन के हर सुख दुख और नवीन कार्यरम्भ को ईश्वर की आराधना करके बिताया है। वर्तमान पीढ़ी सड़को पर केक काटकर हुल्लड़ मचाकर पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण कर रही है। ये युवा अब तक अपनी प्राचीन संस्कृति जिसका अनुसरण और अनुसंधान विदेशी भी कर रहे है, से अनभिज्ञ है। आज तुलसी पूजन के साथ मंदिर और संस्कृति से पुनः जोड़ने का प्रयास है। वीरांगनाओ ने प्रथम भगवद नाम संकीर्तन कर प्रभु को याद किया। इसके पश्चात श्री रामचन्द्र जी एवं माता तुलसी जी का पंचोपचार पूजन किया गया। इसके पश्चात इसी हिन्दू परम्परा एवं संस्कृति के विस्तार हेतु स्मृति स्वरूप तुलसी के पौधे वितरित किये गए
कार्यक्रम में मंदिर पुरोहित श्री संतोष शर्मा, हिन्दू जागरण मंच पदाधिकारी एवं नगर की मातृशक्ति उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...