65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा कूडों प्रतियोगिता 2019 के मैचो के परिणाम |
- |
सागर | |
कूडो- 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा कूडों प्रतियोगिता 2019 के मैच आज से स्वीडिश मिशन स्कूल के हाल में प्रारंभ हुये सर्वप्रथम अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग के मैचो में -48 कि.ग्रा. वर्ग में महाराष्ट्र के प्रताप करमोरे ने गोल्ड पदक जीता। रजत पदक गुजरात के रूद्र पांचाल ने प्राप्त किया कांस्य पदक उत्तर प्रदेश के मारिष खत्री और दिल्ली के साद जफर ने जीता। -44 कि.ग्रा.बालक वर्ग में गोल्ड पदक महाराष्ट्र के वेदान्त सतोने ने जीता जबकि रजत पदक मध्यप्रदेश के तरूण ने प्राप्त किया, कांस्य पदक गुजरात के युगराज राजपूत और राजस्थान के शौर्य अग्रवाल ने जीता। -40 कि.ग्रा बालक वर्ग में गोल्ड पदक मध्यप्रदेश के ध्रुव सेनी ने जीता जबकि रजत पदक महाराष्ट्र के हृदय बोरियावाला को मिला कांस्य पदक सीबीएसई के दीपक और गुजरात के भृगुर्षि देसाई ने जीता। -36 कि.ग्रा.बालक वर्ग में गोल्ड पदक राजस्थान के साहिल खान ने जीता जबकि रजत पदक महाराष्ट्र के आर्यन ठाकेर को मिला कांस्य पदक आंडमान निकोबार के एस सेल्वा कुमार और गुजरात के भवसार मल्हार ने जीता। -33 कि.ग्रा.बालक वर्ग में गोल्ड पदक महाराष्ट्र के सैराज यादव ने जीता जबकि रजत पदक मध्यप्रदेश रूद्रांश सिंह यादव ने प्राप्त किया कांस्य पदक राजस्थान के प्रत्युश गुप्ता और गोवा के दुध गांवकर ने जीता। -30 कि.ग्रा. बालक वर्ग में गोल्ड पदक मध्यप्रेदश के पुष्पराज ने जीता जबकि रजत पदक महाराष्ट के अगस्ती दुतोंदे ने प्राप्त किया एंव कांस्य पदक दिल्ली के मुह.आयर एवं विद्या भारती के गजेन्द्र लोधी ने जीता। |
बुधवार, 18 दिसंबर 2019
65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा कूडों प्रतियोगिता 2019 के मैचो के परिणाम -
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...