सोमवार, 30 दिसंबर 2019

7 जनवरी को नन्हेंश्वर दगं में विशाल भंडारे को लेकर एकत्र की जा रही दानराशि और अनाज।


भगवानपुरा - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 7 जनवरी को नन्हेंश्वर धाम की बावड़ी में विराजित  हाटकेश्वर महादेव के अभिषेक व विशाल भंडारे  को लेकर नगर में स्वेच्छा अनुसार दानराशि और अनाज एकत्र किया जा रहा है । इस दौरान 7जनवरी को नन्हेंश्वर धाम में जनसहयोग से विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा । परम् पूज्य हरिओम बाबाजी ने आयोजन में बड़ी संख्या में  पधारने का आग्रह किया  है । इस  दौरान  कुलदीप चौहान ,विजय पाटिल ,सचिन मालवीया, ज्ञानसिंह डावर, जीतू सेन ,सुरेश महाजन, गोलू सेन ,प्रकाश खोड़े आदि मौजूद थे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...