हैद्राबाद में पन्नासिंह चेरिटेबल ट्रस्ट की होंगी स्थापना-डा.मोहनलाल पाटील
भोपाल- आरपीआई (आम्बेडकर)* के तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष माननीय *पन्नासिंह वाल्मिकी जी के निधन पर* आज उनके निवास स्थान चप्पल बजार,काचिगुडा - हैद्राबाद पर *श्रदाजंली सभा* का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव *डा मोहनलाल पाटील* ने अपनी विनम्र श्रदाजंली अर्पित करते हुये कहा कि पन्नासिंह जी के याद में हैद्राबाद में पन्नासिंह चेरेटीबल टस्ट्र का गठन किया जायेगा ।दलित शोषित पिडित समाज के लिए टस्ट्र के माध्यम से कार्य करेंगे । टस्ट्र बनाने हेतु पार्टी की औरसे 25000/- की राशी परिवार को दी गई । पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोज्जा अप्पाराव, आध्र के नेता वाय .वेकंटेश्वर राव प्रमुख रुपसे उपस्थित थे ।
पन्नासिह व्दारा काचिगुडा के चप्पल बजार नाम जयभिम नगर कर चौराहे पर डा बाबासाहेब आम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी* । प्रतिमा स्थल जाकर पुष्पाजंली अर्पित की गई । पन्नासिंह व्दारा चौराहे पर आरपीआई (ए) के नाम से का लोहे का स्तभ स्तभ बनाया गया था उसके पास *आज उनकी याद में गरिबों को भोजनदान का कार्यक्रम रखा गया था ।
*पन्नासिंह के पुत्र गोरखनाथ ने कहा की आरपीआई (आम्बेडकर)* का जो कारवा उनके पिताजी लेके आगे जा रहे थे , उसे आगे बढा़ने का कार्य तेलगांना में करेंगे । ऐसा संकल्प लिया है ।