मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

अ.जा. वर्ग के 16 उत्पीड़ित व्यक्तियों को सवा चौदह लाख की राहत राशि मंजूर

















  •  




























अ.जा. वर्ग के 16 उत्पीड़ित व्यक्तियों को सवा चौदह लाख की राहत राशि मंजूर
-
दतिया | 

 




 

    जिला प्रशासन ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के 16 उत्पीडि़त व्यक्तियों केा 12 लाख 75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है।
    इनमें से ग्राम भेदवरा निवासी श्री अनिल पुत्र सीताराम वंशकार एवं श्रीमती अंजना पत्नी श्री अनिल वंशकार, हजारी मोहल्ला भाण्डेर निवासी श्री नितिन पुत्र श्री बृजकिशोर वर्मा, ग्राम चीना निवासी श्री रामकुमार पुत्र रामसिया परिहार, ग्राम गोंदन निवासी श्री सोनू पुत्र भगवान सिंह जाटव, छिपेटी मोहल्ला भाण्डेर निवासी श्री संतोष पुत्र राधाचरन वर्मा, ग्राम तैड़ोत हाल बजरंग नगर चंद्रवती नाका ग्वालियर निवासी श्री मोहित पुत्र श्री मनोहर जाटव, सेवढ़ा हाल ग्राम फूटी कालौनी सिरोल ग्वालियर निवासी श्री धीरज पुत्र श्री कमलेश बरार, ग्राम रानीपुरा निवासी श्री विक्की पुत्र मनोज गंगोलिया एवं श्री वरून पुत्र श्री मनोज गंगोलिया, रामनगर मजिस्द के पास दतिया निवासी श्री मोनू उर्फ माधव पुत्र श्री कैलाश परिहार ग्राम जिगनिया निवासी श्री शत्रुघन पुत्र किशन सिंह परिहार को 75-75 रूपये तथा ग्राम रानीपुरा निवासी कु. निक्की पुत्री मनोज गंगोलिया को 1 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम खिरियारियासत निवासी श्रीमती गायत्री पत्नी श्री अजीत दोहरे को 1 लाख 50 हजार रूपये तथा चुनगर फाटक निवासी श्रीमती पूजा पत्नी स्व. श्री गोविंद सिंह परिहार को 50 हजार रूपये एवं ग्राम सलैयापमार निवासी श्री गिरवर पुत्र मनीराम जाटव को 25 हजार रूपये की राहत राशि की स्वीकृति दी गई है। 






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...