बुधवार, 4 दिसंबर 2019

आबकारी अफसरों के संरक्षण में, सरकार की मंशा के विपरीत, पवित्र नगरी के “ गांधी “ वार्ड में अवैध शराब की बिक्री 

आबकारी अफसरों के संरक्षण में, सरकार की मंशा के विपरीत, पवित्र नगरी के “ गांधी “ वार्ड में अवैध शराब की बिक्री


CM हेल्प लाईन पर दर्ज शिकायत की परवाह नही करते ऐसे अफसर


*CM हेल्प लाईन पर शिकायत दर्ज करवाने वाले को एडीईओ ने दी शिकायत वापस नही लेने पर उसके खिलाफ ही कार्यवाही कर देने की धमकी*


*कार्यवाही करने की बजाए बोले-सरकार अफसरों के हिसाब से ही चलती है*


*(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242)*


*प्रशासन और पुलिस ने कार्यवाही नही की तो हो सकता है बवाल, महिलाओं ने ग़ुस्से में संभाला मोर्चा* 


बेतुल जिले के मुल्ताई को सरकार ने पवित्र नगरी घौषित कर रखा है । मुल्ताई के आजाद वार्ड और गांधी वार्ड सहित कुछ मोहल्लों में अवैधानिक रूप से शराब बेचे जाने की शिकायत वही के निवासी राहुल नाम के व्यक्ति ने सी.एम.हेल्पलाइन पर की तो बेतुल आबकारी विभाग के एडीईओ अशोक महोरे टीम लेकर मुल्ताई पहुँचे, महिलाओं सहित लोगों को लगा आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेगी, पर हुआ उलटा आबकारी एडीईओ महोरे की टीम शिकायतकर्ता राहुल को घेर कर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे और कहा ऐसे कई शिकायतें होती है, क्या सरकार तुम्हारे हिसाब से चलेगी ? सरकार हमारे हिसाब से चलती है । एडीईओ ने शिकायतकर्ता राहुल को शिकायत वापस नही लेने पर उसके खिलाफ ही कार्यवाही कर देने की धमकी दी है । अब मुल्ताई की महिलाओं ने भी आबकारी अफसरों की इस कारगुज़ारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विरोध में उतर आई है । महिलाओं में भारी ग़ुस्सा है । आबकारी एडीईओ की टीम के वीडियो वायरल हुए है जिसमें वो शिकायतकर्ता पर दबाव बनाते साफ दिखाई और सुनाई दे रहे है । यह भी कह रहे है सीएम हेल्प लाईन पर 96 हजार शिकायतें पेंडिंग है तो क्या करे ? अगर समय रहते प्रशासन और पुलिस ने कार्यवाही नही की तो बेतुल आबकारी अफसरों की वजह से बवाल खड़ा हो सकता है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...