शनिवार, 14 दिसंबर 2019

आगामी चुनावो से भयभीत है प्रदेश सरकार -श्री गुप्ता

आगामी चुनावो से भयभीत है प्रदेश सरकार -श्री गुप्ता



बड़वाह - विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में ऐसे झुटे वादे कर दिए जो कभी पूरे नही हो सकते उन्हें मालूम था सरकार तो बनने से रही लेकिन उन वादों के चक्कर मे मतदाता आ गया और अब सिर्फ पछताप कर रहा है । लोकसभा चुनाव में मतदाताओ ने 29 में से 28 सांसद जीताकर  प्रदेश की कांग्रेस सरकार को वादा खिलाफी का सबक सिखा दिया ,अब नगर पालिका नगर निगम मंडी चुनाव से भयभीत हो रही है कमलनाथ सरकार यह बात पूर्व संसदीय सचिव चंद्रकांत गुप्ता ने भाजपा के खेत किसान धरना आंदोलन के दौरान कही ,भाजपा नगर व ग्रामीण मंडल का खेत किसान धरना आंदोलन शनिवार दोपहर 1 बजे सोसायटी परिसर बावड़ीखेड़ा में संपन्न हुआ।प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी व किसानों की वर्तमान स्तिथियों पर भाजपा नेताओ ने कमलनाथ सरकार की नाकामियों को बताया ।इस अवसर पर प्रदेश सदस्य गुलाबचंद मंडलोई ,जिला उपाध्यक्ष महीम ठाकुर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी ,इकबालसिंह भाटिया ,गुरुचरण भाटिया,महामंत्री रोमेश विजयवर्गीय सीटू राजपाल ,एन.एस. सोलंकी अमरसिंह गौड़ रामगोपाल तंवर, नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र पंड्या ने भी विचार रखे।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता महेंद्रसिंह भाटिया सन खंडेलवाल,सरपंच विनोद मंडलोई ,राहुल वर्मा ,दीपक ठाकुर सरपंच प्रह्लाद गुर्जर दरियाव पटेल नर्सिंग सुरागे, रमेश राठौड़ ,सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन महेश गुर्जर ने किया व आभार अमरसिंह गुर्जर ने माना।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...