आइसेक्ट -एनएसडीसी निशुल्क द्वारा बुरहानपुर में रोजगार मेले का आयोजन 3 दिसम्बर को
बुरहानपुर- देश मे कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी स्तर पर कार्य कर रही संस्था आइसेक्ट ने भारत सरकार के नेशनल स्किल डेवलोपमेन्ट कारपोरेशन के साथ मिलकर 3 दिसंबर को बुरहानपुर में रोजगार मेले का आयोजन कर रही है ,जो सभी प्रतिभागियो के लिए पूरी तरह निशुल्क रहेगा। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों के निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रातः 10 से 4 बजे तक सेवा सदन कालेज लालबाग रोड़ बुरहानपुर पर करा सकते है,इस मेले में प्रतिष्ठित 10 कंपनियो के प्रतिनिधियो द्वारा साक्षात्कार लिए जाएंगे । इस रोजगार मेले का उद्देश्य बेरोजगार तथा कुशल युवाओं को नियोक्ताओं के माध्यम से रोजगार प्रदान करना है यह मेला ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रो के प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करना है। आइसेक्ट विगत कई वर्षों से इस प्रकार के निशुल्क रोजगार मेलो का आयोजन करते आ रहा है,उपरोक्त जानकारी आइसेक्ट की क्षेत्रीय मैनेजर श्रीमती रक्षी मसूद ने दी