शनिवार, 14 दिसंबर 2019

आज लें मज़ा जंगल सफारी और मड रैली का

















  •  




























आज लें मज़ा जंगल सफारी और मड रैली का
-
इन्दौर | 


 

            इंदौर टूरिज्म फेस्ट के साथ शहरवासी एवं पर्यटक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ एडवेंचर गतिविधि में भी शामिल हो रहे हैं। जहां एक ओर जंगल सफारी और मड रैली सब कुछ भूल कर बचपन जीने का मौका देगा वहीं दूसरी ओर स्टार्गेजिंग, बोट रेसिंग ,ट्रैकिंग और कैंपिंग से जिज्ञासु मन को आनंद मिलेगा। इसी क्रम में आज 15 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से जंगल सफारी एवं मड रैली इवेंट की शुरूआत होगी। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सफारी की शुरूआत नेहरू स्टेडियम से होगी, जो नवलखा, आईटी पार्क चौराहा, रालामंडल बायपास, तिल्लौर खुर्द, तिल्लौर बुजुर्ग, नयापुरा फॉरेस्ट, नचनबोरे लेक, नचनबोरे घाट, कटकुट फॉरेस्ट, तरानिया नदी, पीपरीगांव, डबलचौकी से होती हुई वापस इंदौर आएगी






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...