आजाद नगर क्षेत्र से शकील बादल मोमिन जमाअत बुरहानपुर के सरपंच निर्वाचित,, एक दर्जन सरदारों का भी हुआ निर्वाचन
बुरहानपुर( मेहलक़ा अंसारी) लोहार मंडी, शनवारा, तिलक वार्ड, हजरत शाह के बाद आज़ाद नगर क्षेत्र से मोमिन बरादरी के सरदार और सरपंचों के निर्वाचन हेतु एक मीटिंग का आयोजन हाजी मोहम्मद हुसैन बच्चों भाई की अध्यक्षता में असलम हकीम के टेरेस पर आज़ाद नगर बुरहानपुर में आयोजित की गई, जिसमें मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष और उनकी प्रबंधक कमेटी के सदस्यगण एवं संरक्षक गण द्वारा घोषित की गई निर्वाचन कमेटी के सदस्यगण के अतिरिक्त बड़ी संख्या में समाज जनों ने उपस्थित होकर शांतिपूर्वक एवं प्राचीन परंपरा अनुसार निर्वाचन संपन्न कराया । मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, उपाध्यक्ष हाजी आरिफ़ अंसारी अलीग़, एवं सचिव हाजी शाहिद मोहम्मद एडवोकेट ने बताया कि सर्वसम्मति से मोहम्मद शकील बादल शब्बीर मोहम्मद, मोहम्मद असलम हकीम मोहम्मद नज़ीर, मोहम्मद आदिल मोहम्मद आक़िल सलामत, अब्दुल सत्तार अब्दुल जब्बार, मोहम्मद ईसा मोहम्मद इस्माइल, एडवोकेट रियाज अहमद सिराज अहमद, रियाज़ मुक़ादम जहीर उल हसन, मुख्तार अहमद ज़हीर उल हसन, अब्दुल खालिक़ अब्दुल सलाम, मोहम्मद वहीद मोहम्मद फरीद, अब्दुल रशीद हाजी अब्दुल कयूम और मुख्तार हुसैन खादिम हुसैन को सरदार निर्वाचित किया गया । मोहम्मद शकील बादल को सरपंच चुना गया मीटिंग में शाह प्रवेज़ सलामत, हाजी मोहम्मद आरिफ अंसारी अलीग, हाजी मुजफ़्फ़र आलम, हाजी अल्ताफ ज़िया, हाजी शाहिद मोहम्मद एडवोकेट, मंजूर हुसैन मकबूल हुसैन, हाजी इकराम अंसारी गब्बू सेठ, लतीफ शाहिद ,जमील असगर रियाज़ी, मोहम्मद आसिफ सरदार, मास्टर मोहम्मद अकरम ज़िया अंसारी, मोहम्मद उस्मान एजाज़ और मोहम्मद हारून मोहम्मद रमज़ान आदि ने शिरकत की ।