म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर अंतर्गत विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में पशु-सखी का 07 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 02 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तक पवित्र सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बेनिबारी में किया गया। उक्त प्रशिक्षण में अनुपपुर जिले के समस्त विकासखंडों से महिला सामुदायिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया, प्रशिक्षण में पशुपालन सम्बन्धी विभिन्न जानकारियाँ, यथा- पशु टीकाकरण, नस्ल सुधार, पशु आहार, प्रजनन, रोग नियंत्रण आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को एवं बीरू तंबोली उपस्थित थे।
विधायक पुष्पराजगढ़ द्वारा आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी की प्रशंसा की गई एवं बताया कि मै एक किसान का बेटा हूँ मेरे घर में भी पशु है ,इसलिए मै बेहतर देखभाल, रोगोपचार आदि विषयों से भलीभाति अवगत हूँ, जिस तरह इन्सान की खाने पीने से लेकर सोने तक की दिनचर्या होती है, ठीक उसी तरह पशुओ को भी वैसी ही जरूरत होती है, फर्क सिर्फ इतना है कि हम बोल सकते है और वे बोल नहीं सकते है, उनकी जरूरतों और इशारो को हमें समझना होगा क्योंकि ये पशुधन हमारी ग्रामीण जनता के आजीविका में बहुत महत्वूपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रशिक्षण का आयोजन जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिला प्रबंधक (कृषि) राजकुमार जाटव द्वारा निरंतर प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया गया। प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी मो.तारिक, संदीप शर्मा तथा प्रशिक्षक दल में धीरेन्द्र द्विवेदी का विशेष सहयोग रहा।