बुधवार, 4 दिसंबर 2019

आम नागरिकों की समस्याओं का होगा तत्काल निराकरण - मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह गागोरनी में लगा जिलास्तरीय  आपकी सरकार आपके द्वार शिविर

आम नागरिकों की समस्याओं का होगा तत्काल निराकरण - मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह
गागोरनी में लगा जिलास्तरीय  आपकी सरकार आपके द्वार शिविर
राजगढ़ |


 

     आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जीरापुर विकासखंड के ग्राम गागोरनी मैं जिला स्तरीय आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने महात्मा गांधी माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
      इस दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री मृणाल मीणा पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे, जनपद अध्यक्ष जीरापुर प्रकाश पुरोहित, जनपद अध्यक्ष खिलचीपुर श्री जगदीश दांगी अन्य जनप्रतिनिधि एसडीएम श्री प्रकाश कस्बे तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
    आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में 415 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 387 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया।

    ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार काम करने में भरोसा करती है यहां जो भी आवेदन आए हैं उनका मौके पर ही निराकरण किया गया। 74 व्यक्तियों के नाम मौके पर ही पेंशन स्वीकृत की गई ।प्रधानमंत्री आवास के लिए जो आवेदक आए उनके नाम सूची में जोड़े गए नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया ।उन्होंने इस अवसर पर 4 लाख 83 हजार की लागत की विद्युत विभाग द्वारा प्रदाय सीएसआर मद से शाला भवन की बाउंड्री वाल का शिलान्यास किया।
    विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रामीण जन की मांग पर खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने के निर्देश ऊर्जा मंत्री द्वारा दिए गए उन्होंने कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सहायक यंत्री श्री अहिरवार के विरोध कारण बताओ नोटिस जारी करने के ऐसी को निर्देश दिए ।

    ग्रामीण जन ने यूरिया की उपलब्धता मैं कभी बताई जिस के संबंध में ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी संस्थाओं पर शीघ्र ही यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।उन्होंने गागरोन ई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस चौकी खुलवाने का भी आश्वासन ग्रामीण जन को दिया। पूर्व सरपंच श्री गुप्ता द्वारा गागोर नी में स्वच्छ शौचालय एवं तालाब निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत की जिस के संबंध में सीईओ जिला पंचायत को विस्तृत जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिए।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...