आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं किशोरी बालिकाओं का शौर्या दल प्रशिक्षण सम्पन्न |
- |
दमोह | |
महिला एवं बाल विकास विभाग, दमोह से आए विभागीय अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं किशोरी बालिकाओं का शौर्या दल प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय एवं सहायक संचालक संजीव मिश्रा के निर्देशन में दमोह से पधारे शौर्या दल प्रभारी दीपेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि दमोह जिले की समस्त परियोजनाओं में सेक्टर स्तर पर गठित शौर्या दल के सदस्यों को चरणबद्ध प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा । प्रत्येक परियोजना में गठित शौर्या दल सदस्यों को उनके कार्य के प्रति जागरूकता एवं तौर तरीकों के विस्तृत प्रचार प्रसार हेतु उन्हें योजना की बारीकियों एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि शौर्या दल में सम्मिलित सदस्यों को गंभीरता से चयन करने की आवश्यकता है। सदस्यों के चयन के साथ साथ सदस्यों में कार्य के प्रति लगन एवं उत्साह होना जरूरी है, तभी वह शौर्या दल के साथ जुड़कर कार्य कर सकेंगे। शौर्या दल नगर के प्रत्येक वार्ड एवं गांव में गठित किया गया है, जो विभागीय एवं अन्य विभागीय योजनाओं के लिए कार्य करेगा एवं समाज के लिए हितकारी सिद्ध होगा। प्रशिक्षण के दूसरे चरण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना प्रभारी श्री श्रेयस रावत द्वारा बेटियों के प्रति हमारे दायित्वों के बारे में बारिकियों को समझाया। कैसे हम बेटियों के उत्थान के लिए कार्य करें ये समझाया गया। कन्या भू्रण हत्या रोकने, पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में, लिंग परीक्षण रोकने एवं लिंगानुपात बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में पर्यवेक्षक अंजू भदौरिया द्वारा पोषण अभियान की कार्यप्रणाली एवं उनके दायित्वों के बारे में समझाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चों के परिवारों को समझाईस देकर बच्चों को एनआरसी केंद्र में भर्ती करवायें। साथ ही उपस्थित किशोरी बालिकाओं एवं प्रतिभागियों को उदिता योजना के तहत माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम के तहत जानकारी प्रदान की गई। |
सोमवार, 9 दिसंबर 2019
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं किशोरी बालिकाओं का शौर्या दल प्रशिक्षण सम्पन्न
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...