शनिवार, 7 दिसंबर 2019

आंगनवाड़ी का निरीक्षण कर आकर्षित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का विकास करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

आंगनवाड़ी का निरीक्षण कर आकर्षित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का विकास करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)''आपकी सरकार आपके द्वार'' शिविर के दौरान कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने निम्बोला स्थित आंगनवाड़ी केन्द  का अवलोकन एवं निरीक्षण अतिकुपोषित, कम वजन वाले बच्चों की संख्या की जानकारी ली साथ ही रजिस्टर एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण में कलेक्टर श्री कौल द्वारा यह देखा गया कि बच्चें बोलने में हिचकिचा रहे है, सामने आकर नहीं बोल पा रहे है। जबकि उन्हें अक्षर की पहचान और गिनती आर रही है। 
    इसके लिए कलेक्टर द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया है कि, आप बच्चों को आगे बढ़कर बोलने की कला सिखायें तथा ऐसी गतिविधियां आयोजित करें जिससे कि बच्चा स्वयं ही आगे आकर बोलने की ईच्छा व्यक्त करें। कार्यकर्ता को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि चूँकि ठण्ड प्रारंभ हो चुकी है, तो आप बच्चों के माता-पिता से उन्हें गर्म कपडे़ पहनाकर ही आंगनवाड़ी भेजने के लिए प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, विधायक ठा.सुरेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई तथा अन्य जिले के समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...