बुधवार, 11 दिसंबर 2019

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत टाण्डाबोर्डी में 17 दिसम्बर को शिविर का आयोजन

















  •  




























आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत टाण्डाबोर्डी में
17 दिसम्बर को शिविर का आयोजन
शाजापुर | 


 

 

 


   

    ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम के तहत 17 दिसम्बर 2019 को शाजापुर जिले की जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत टाण्डाबोर्डी के मंदिर प्रांगण में प्रातः 11.30 बजे से शिविर आयोजित किया गया है। ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम के तहत ग्राम टाण्डाबोर्डी के शिविर के लिए ग्रामों का क्लस्टर तैयार किया गया है। क्लस्टर में ग्राम खेरखेड़ी, भदौनी, हरणगॉव, रामपुरा गुर्जर, नारायण गॉव एवं टाण्डाबोर्डी शामिल हैं।
     कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि विभिन्न विभागां के अधिकारियों से ग्राम में स्थित शासकीय संस्थाओं जैसे कि स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, हॉस्टल, उचित मूल्य की दुकान, चिकित्सालय, ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करवाया जाकर रिपोर्ट ली जायेगी। सभी अधिकारी प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक चयनित ग्राम का भ्रमण कर दी गई संस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात् शिविर में सभी विभागों के अधिकारी पहुंचकर आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण करेंगे।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...