गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

आपकी सरकार आपकी द्वार के तहत ग्राम अंबाड़ा में शिविर

 


बुरहानपुर  ( मेहलका अंसारी )-राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना ''आपकी सरकार आपके द्वार'' के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों में निर्धारित तिथिवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 19 दिसम्बर को ग्राम अंबाड़ा में ''आपकी सरकार आपके द्वार'' शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका यथासंभव निराकरण किया गया एवं समयबद्ध समस्याओं की यथास्थिति ग्रामीणों को बताई गई।
शिविर में कुल 165 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें राजस्व के 91 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 3 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया। ग्रामीण विकास विभाग को 36 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 13 का निराकरण मौके पर किया गया। इसके अलावा विद्युत विभाग को लगभग 11, खाद्य को लगभग 13, लोक निर्माण विभाग को 3 सहित अन्य विभागों को आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
शिविर में जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों को यह सलाह दी गई कि आप अपने भोजन एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देवे क्योकि बदलता मौसम और गंदगी ही नई बीमारियों की जननी होती है। उन्होंने ग्रामीणजनों से अनुरोध किया कि वे अपनी बच्चियों एवं बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें स्कूल व आंगनवाड़ी अवश्य भेजे।
शिविर में समस्त विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। आधार पंजीयन का पृथक स्टॉल लगाया गया। समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों ने अपने-अपने विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देकर योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री विशा माधवानी, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री योगेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत के सीईओ श्री टेमने, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जावरकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिला अधिकारी उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...