सोमवार, 9 दिसंबर 2019

आपने सेवा का मौका दिया है, तो जीवन भर आपकी सेवा करता रहूंगा - खाद्य मंत्री श्री तोमर

आपने सेवा का मौका दिया है, तो जीवन भर आपकी सेवा करता रहूंगा - खाद्य मंत्री श्री तोमर
स्व. हाकिम सिंह तोमर की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न, 7 हजार से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
ग्वालियर | 


 

 

 




        प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि जनता ने मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। मैं जिंदगी भर आपकी सेवा करता रहूंगा। किसी जरूरत मंद की सेवा करने से बडा पुण्य का काम दूसरा नही हैं। आंगे भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किये जायेगें। खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को इंटक मैदान में अपने पिता स्व. हाकिम सिंह तोमर की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के समापन अवसर पर यह बात कही।
    मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पूज्य पिताश्री की पुण्यस्मृति में लगाये गए दो दिवसीय निःशुल्क स्वाथ्य शिविर का आज समापन हुआ इस शिविर में सात हजार से ज्यादा लोगो को स्वाथ्य लाभ पहुंचा। इस शिविर में जीबी पंत अस्पताल नई दिल्ली के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जमाल यूसुफ, डॉ दिनेश भुरानी सहित ग्वालियर के विशेषज्ञ द्वारा उपचार किया गया। समापन पर  प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित जनकल्याण संघर्ष समिति एवं सिंधिया विचार मंच के सदस्यों द्वरा सभी डॉक्टरों एवं समस्त मैडिकल टीम का श्रीफल शॉल द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर खाद्य मंत्री श्री तोमर के अनुरोध पर डॉ यूसुफ जमाल एवं डॉ दिनेश भुरानी ने आस्वस्त किया कि हम हर चारमाह में दो दिन के लिए इस तरह के शिविर में जरूर ग्वालियर आया करेंगे।
    प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि भगवान के बाद डाक्टर दूसरा भगवान होता है। डाक्टर दूसरों को जीवनदान देते हैं। डाक्टर के कारण ही आज गरीबों को इलाज मिला। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जायेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।
    मंत्री श्री तोमर ने कहा कि कल हमने बहोडापुर क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया है उसमें आपको निशुल्क इलाज मिलेगा साथ ही 68 प्रकार की जांचे और 120 प्रकार की दवाइयां भी निशुल्क मिलेगीं। शहर में 6 संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। जिससे हर गरीब को इलाज मिल सके।
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह भी कहा कि यह शहर आपका है, इसको स्वच्छ, स्वस्थ्य और प्रदूषण मुक्त रखने की जिम्मेदारी आपकी है। शहर को साफ करनें में सभी की भूमिका होनी चाहिए। कोई भी कार्य बडा-छोटा नही होता है। शहर साफ रहेगा तो हमारा नोनिहाल भी खुशहाल रहेगा।

शिविर में यह चिकित्सक थे उपस्थित

    डॉ. जमाल यूसुफ दिल्ली, डॉ. दिनेश भूरानी दिल्ली,डॉ. अजय पाल सिंह, डॉ. नीलिमा सिंह, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. विजय गर्ग, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. विवेक कनकने, डॉ. पुनीत रस्तोगी, डॉ. दिव्या सिंह, डॉ. पूजा शर्मा, डॉ. रोथागपुई सेलो, डॉ. देवेश चांदिल, डॉ. विकास सिंघल, डॉ. अनुराग गर्ग, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. कनिष्ठ गुरू, डॉ. ध्रुव माथुर, डॉ. रवि अम्बे, डॉ. सांदिक बंसल, डॉ. अमित जैन, डॉ. ऋतु निगम, डॉ. उल्लास बत्रा, डॉ. फरहान नईम, डॉ. संतोष त्रिपाठी, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. अनुपम ठाकुर, डॉ. प्रवीण झा, डॉ. उज्ज्वल शर्मा, डॉ. रूस्तम कौरव, डॉ. जैसवाल, डॉ. भरत, डॉ. अशोक राजौरिया, डॉ. व्ही एस जायसवाल, डॉ. अनिल पाठक, डॉ. गायत्री नागौरी, डॉ. कल्पना पाठक, डॉ. के के गोयल, डॉ. आर के शुक्ला, डॉ. आर के पिप्पल तथा डॉ. रेनू यादव शिविर में उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...