गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

आपसी सुलह राजीनामा के आधार पर होंगे प्रकरणों के निराकरण प्रकरणों के निराकरण के लिये 28 खण्डपीठ गठित

आपसी सुलह राजीनामा के आधार पर होंगे प्रकरणों के निराकरण
प्रकरणों के निराकरण के लिये 28 खण्डपीठ गठित
मुरैना | 


 

 

 

   
    राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय सहित तहसील मुख्यालय अम्बाह, जौरा और सबलगढ़ न्यायालय पर 14 सितम्बर 2019 को किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण एवं प्रीलिटिगेशन के अधिक से अधिक निराकरण हेतु बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
    जिला मुख्यालय, जिला न्यायालय में आपसी सुलह से प्रकरणों के निराकरण के लिये जिला मुख्यालय मुरैना में 13, तहसील मुख्यालय अम्बाह में 06, जौरा में 05 और तहसील मुख्यालय सबलगढ़ में 4 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
    नेशनल लोक अदालत का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश श्री पी.सी गुप्ता के मार्गदर्शन में होगा।  




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...