गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

आर टी केबल के संचालक एवं शराब कारोबारी राजेश ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला

 



 बुरहानपुर- आरटी के केबल के संचालक,शराब कारोबारी समाजसेवी राजेश ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। हमला उस वक्त हुआ जब राजेश ठाकुर अपने कार्यालय में बैठकर कर्मचारियों के साथ वार्तालाप कर रहे थे तब अचानक अज्ञात हमलावर हथियारों से लैस होकर ऑफिस घुस गए एवं तोड़फोड़ करने लगे राजेश ठाकुर के साथियों ने उनकी जान बचाकर हमलावरों से भिड गये। घटना की जानकारी मिलतेे ही लाल बाग पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।



जानकारी के अनुसार एक बदमाश को पुलिस ने  हिरासत में लिया । राकेश ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि उन पर किसी ने प्राणघातक हमला करवाया है यह बुरहानपुर  इतिहास की पहली घटना है जब सरेआम किसी के कार्यालय में घुसकर इस प्रकार अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया है सीसीटीवी फुटेज देखने पर पुलिस की जांच में यह खुलासा हो जाएगा कि हमला किसने किया है और किसके द्वारा करवाया गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...