सोमवार, 9 दिसंबर 2019

आरोन में बनेगा 100 बिस्तरीय अस्पताल : मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह

आरोन में बनेगा 100 बिस्तरीय अस्पताल : मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह


 


 

 


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने गुना जिले के आरोन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आरोन में 100 बिस्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि अस्पताल के लिये एम्बुलेंस और वाटर कूलर विधायक निधि से देंगे और डायलिसिस मशीन सीएसआर फण्ड में गेल से दिलवाएंगे।


शहर को धूल-मुक्त करने लगेंगे पेविंग ब्लॉक


मंत्री श्री सिंह ने आरोन को धूल-मुक्त शहर बनाने के लिये सड़क के दोनों ओर पेविंग ब्लॉक लगाने के काम का शुभारंभ किया। पेविंग ब्लॉक के लिये 79 लाख 80 हजार रुपये स्वीकृत किये गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 5 वर्षों में यहाँ 10 पार्कों का निर्माण करवाया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोन की बीपीएल सूची में शामिल 200 परिवारों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा।


श्री सिंह ने आरोन में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...