आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स में पार्किंग में बनी सभी दुकानें भी खाली कराई गई |
तोड़ी गई शटर और दीवारें |
जबलपुर | |
व्यावसायिक कॉम्प्लेक्सों में पार्किंग की जगह हुए अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही के तहत सराफा बाजार स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स की शेष दुकानों को भी आज खाली कराया जाकर उनकी दीवारें और शटर तोड़ दी गई हैं। कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में बीते मंगलवार को संपन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति में लिये गये निर्णय के पालन में आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की जगह बनी दुकानों को हटाने का कार्य शुक्रवार से शुरू किया गया था। नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची के मुताबिक आज सोमवार को की गई कार्यवाही के दौरान शेष पांच दुकानों को भी खाली कराकर उनके शटर और दीवारें तोड़ दी गई हैं। श्री अयाची के मुताबिक ये सभी दुकानें यहां बनाये गये गैराजों से संचालित की जा रही थी। उन्होंने बताया कि शेष तीन गैराजों में नुनहाई दुर्गा उत्सव समिति की सामग्री रखी हुई है। इनमें चाँदी का रथ और अन्य कीमती सामग्री शामिल है। समिति द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था होने पर जल्दी ही इन गैराजों को खाली कराने का लिखित में आश्वासन दिया गया है। उन्होंने बताया कि आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की जगह हुए अवैध निर्माणों को पूरी तरह हटाने के लिए कल मंगलवार को भी कार्यवाही जारी रहेगी। अंधमूक बायपास से भी हटाये गये पचास से अधिक अतिक्रमण: नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची ने नगर निगम के अमले द्वारा आज अंधमूक बायपास से भी पचास से अधिक अतिक्रमण हटाये गये हैं। |
सोमवार, 9 दिसंबर 2019
आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स में पार्किंग में बनी सभी दुकानें भी खाली कराई गई तोड़ी गई शटर और दीवारें
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...