शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री नरहरि आज विभागीय योजनाओं की करेंगे समीक्षा खण्डवा, बुरहानपुर, बड़वानी व खरगोन के नगरीय निकायों के अधिकारियों की लेंगे बैठक

















  •  





















खण्डवा | 


 नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के आयुक्त श्री पी. नरहरि 28 दिसम्बर 2019 खण्डवा में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यो और सबके लिये आवास योजना अंतर्गत संचालित कार्यो का निरीक्षण करेगें। स्वच्छ भारत मिशन के संचालक श्री मनीष सिंह, अपर आयुक्त सुश्री मीनाक्षी सिंह भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहेगें। आयुक्त श्री नरहरि दोपहर में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में खण्डवा, बुरहानपुर खरगोन और बडवानी जिलो की नगरीय निकायों की बैठक में समीक्षा भी करेगें।
     नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि श्री नरहरि प्रातः 10.30 बजे खण्डवा पहुँचकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिये खण्डवा नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो का एवं सबके लिये आवास योजना अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करेगें। इसके बाद नगरीय प्रशासन एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री नरहरि दोपहर 2 बजे विभिन्न नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्य मंत्री आवास मिशन, मुख्यमंत्री पेयजल योजना, मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), निकायों की राजस्व वसूली तथा ई-नगरपालिका सहित अन्य विषयों की समीक्षा करेगें। बैठक में खण्डवा और बुरहानपुर नगर निगम आयुक्त, खरगोन और बडवानी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा इन जिलों के शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भी उपस्थित रहेगें।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...