बुधवार, 4 दिसंबर 2019

अब इन्दौर के वाल्मीकि समाजजन भी बुरहानपुर की वाल्मीकि  समाज की लम्बित मांगों को पुरा करने हेतु साथ हुयें ।

अब इन्दौर के वाल्मीकि समाजजन भी बुरहानपुर की वाल्मीकि  समाज की लम्बित मांगों को पुरा करने हेतु साथ हुयें ।


बुरहानपुर। वाल्मीकि संगठन का प्रदेश भर में विस्तार करने समाज जनों की समस्याओं को लेकर वाल्मीकि संगठन ने इन्दौर के वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ समाज जनो से निगम प्रांगण में भेंट की और वहा के लोगो की समस्या जानी। वही संगठन ने बुरहानपुर के वाल्मीकि समाज जनो की समस्याओ से भी इन्दौर वरिष्ठजनो को अवगत कराया। कई गंभीर ज्वलनशील मुद्दे, एवं लंबित मांगों को लेकर भी चर्चा की गई।



भेंट के पश्चात इंदौर बुरहानपुर के पदाधिकारियों ने एक दूसरे का सहयोग एवं मदद करने को आश्वस्त किया। इस दौरान वाल्मीकि संगठन प्रमुख उमेश जंगाले, इंदौर नगर अनुसूचित जाति एवं निगम कर्म./ कामगार संघ अध्यक्ष श्याम अजय पाल, संयोजक महेश गोहर, चौधरी लिलाधर करोसिया, चौधरी नागेश गोहर, चौधरी विनोद गोगलिया, चौधरी समंदर सिंग करोदे, चौधरी मनोज सिर्सिया, पटेल विजय पथरोल, पटेल महेश तोमर सहित अन्य समाज जन मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...