सोमवार, 16 दिसंबर 2019

अभाविप का 52 वा प्रांत अधिवेशन खंडवा में ,30 कार्यकर्ता होंगे शामिल ।

अभाविप का 52 वा प्रांत अधिवेशन खंडवा में ,30 कार्यकर्ता होंगे शामिल ।


 


खरगोन/भगवानपुरा :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 52 वा  प्रांत अधिवेशन खंडवा में  27 से 29 दिसंबर तक होगा। इसे लेकर रविवार को संघ कार्यालय खरगोन पर बैठक हुई । इसमें प्रांत उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र तलरेजा इंदौर  ने अधिवेशन  को लेकर  विभिन्न विषयों पर चर्चा की। डॉ तलरेजा ने कहा की अधिवेशन के लिए खंडवा  को   शहीद टंट्या मामा नगर  का नाम दिया है। इसमें मध्य भारत प्रांत के 1000  कार्यकर्ता व  पदाधिकारी शामिल रहेंगे ।  इसमें जिले की   इकाइयों से 30 कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में खरगोन विभाग विभाग संयोजक सचिन पाठक, जिला संयोजक बंटी मालवीय,जिला संगठन मंत्री  हर्षित पंड्या व जिले के सभी इकाई के  पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...