शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

अभिभावकों को अभिप्रेरित किया गया

















  •  

























-
विदिशा | 


 

 

 


   

    शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं के अभिभावकों को महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला सतत सम्पर्क में रहकर उन्हें अभिप्रेरित कर रहा है कि आगामी शैक्षणिक सत्र में बालिकाओं का प्रवेश स्कूलों में अनिवार्यतः कराएं।
    महिला एवं बाल विकास परियोजना विदिशा ग्रामीण के परियोजना अधिकारी ने बताया कि परियोजना अंतर्गत 11 से 14 वर्ष की शाला त्यागी कुल सात बालिकाओं के अभिभावकों से सतत सम्पर्क बनाये रखा जा रहा है ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र में इन बालिकाओं का शत प्रतिशत दाखिला स्कूलों में हो सकें।
    परियोजना अधिकारी के द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन के आधार पर शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित कर उन्हें अभिप्रेरित किया गया है। आंगनबाडी केन्द्रोवार उपलब्ध 11 से 14 वर्ष की शाला त्यागी बालिकाओं की जानकारी इस प्रकार से है। आंगनबाडी केन्द्र पठारी हवेली टप्पा में चार, आंगनबाडी केन्द्र पीपलखेडा एक में एक, तथा आंगनबाडी केन्द्र कागपुर क्रमांक एक में दो बालिकाएं शाला त्यागी सर्वे में पाई गई है।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...