अभियोजन अधिकारियों के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित
बुरहानपुर- अभियोजन अधिकारी श्री सुनील कुरील ने बताया कि कार्यालय जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला बुरहानपुर में पदस्थ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री प्रकाश सोलंकी एवं श्री सुरेन्द्रसिंह वास्केल और सहा. ग्रेड 3 पर पदस्थ जितेन्द्र मोठिया का स्थानान्तरण होने से विदाई समारोह का आयोजन कार्यालय के स्टाफ द्वारा होटल वृंदावन में किया गया । सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री प्रकाश सोलंकी का स्थानांरण जिला अभियोजन कार्यालय जिला अभियोजन कार्यालय खरगोन में, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह वास्केल का स्थानांतरण जिला अभियोजन कार्यालय इंदौर एवं सहा. ग्रेड 3 श्री जितेन्द्र मोठिया का स्थानांतरण जिला अभियोजन कार्यालय देवास में गृह मंत्रालय म.प्र. शासन द्वारा किया गया था, जिसके उपलक्ष्य में विदाई समारोह होटल वृंदावन में आयोजित किया गया था।
विदाई समारोह में श्री प्रकाश सोलंकी, श्री सुरेन्द्र सिंह वास्केल और श्री जितेन्द्र मोठिया को नई पदस्थापना एवं स्थानांतरण के लिये शुभकामनाए देते हुए जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम एवं अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्धावें, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सुनिल कुरील, श्री रतनसिंह भवर, श्री अनिलसिंह बघेल द्वारा पुष्प माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये विदाई दी एवं जिसमें अतिरक्ति जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्धावे, श्री सुनील कुरील, श्री रतनसिंह भंवर, श्री अनिलसिंह बघेल सहायक जिला अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारीगण श्री कपिल कोचले, श्री हिमांशु जैन, श्री सीताराम रावत, श्री जितेन्द्र मोठिया, श्री अंकित चौहान, श्री सुरेश जोशी, श्री मोहन रावत परिवार सहित उपस्थित रहें।