सोमवार, 2 दिसंबर 2019

अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन



    
बुरहानपुर-  अखिल भारत हिंदू महासभा की स्थानीय गणपति मंदिर में जिला ब्रह्मपुर इकाई द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन कर कार्यकारिणी की घोषणा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर  की गई। विशेष आमंत्रित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश सुगंधी की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्ष जी की घोषणा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर की गई । जिसमें अखिल भारत हिंदू महासभा जिला ब्रह्मपुर  के लिए आगामी दो वर्ष कार्यकाल हेतु  एवम संगठन के विस्तार हेतु कई मुद्दों पर चर्चा की गई तथा शैलेश निंभोरे   द्वारा बैठक का संचालन कर जिला सयोंजक की अनुशंसा एवम  अनुमोदन द्वारा दिये गए प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर कार्य करने हेतु जिला कार्यकारिणी का विधिवत गठन कर  घोषणा कि गई। 
सभी पदाधिकारी के दायित्व जो उन्हें सौपे गये।
1)अध्यक्ष :-- श्री  शिरीष जी जोशी( बाल्या महाराज)
2) कार्यकारिणी अध्यक्ष:-- श्री अनूप  यादव
3) जिला महामंत्री:--श्री आनंद  विश्वकर्मा
4) जिला संगठन मंत्री:-- श्री आनंद  मेहता
5) जिला सह संगठन मंत्री:-- श्री धर्म सौदे
6) जिला कार्यालय मंत्री:-- श्री संदीप मेहरा
7) जिला प्रचार मंत्री:-- श्री पंकज  जैन
8) जिला सह प्रचार मंत्री:-- श्री सतीशचौहान ,रामा खेड़ा
9)जिला प्रवक्ता:- श्री शैलेश निंभौरे 
10) जिला विधि सलाहकार:-- श्री अनूप यादव
11) ज़िला गौरक्षा प्रमुख:-- श्री कार्तिक तिवारी, निंबोला
12) जिला कोषाध्यक्ष:-- श्री इंद्रजीत  सोनी
13) जिला उपाध्यक्ष (ग्रामीण):-- श्री सुदामा  देड़तलाई
14) जिला संयोजक:--श्री ओम आजाद
15) जिला महिला अध्यक्ष:-- श्रीमती किरण व्यास
इन सभी को अपना अपना दायित्व सौंपा गया ।जिसमें अनिल नरवरिया, मनोज  लकड़वाला, रमेश  पाठक,विशाल भारद्वाज कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...