बुरहानपुर - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के एवं अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान वीरेन्द्र एस0 पाटीदार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 26.12.19 को अलहबीब उर्दू स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्रीमान नरेंद्र पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं मेप्स कोलेज व अलहबीब स्कूल के डायरेक्टर जनाब सैय्यद इमादउद्दीन, पैरालिगल वालेंटियर्स व जायंट्स गु्रप के अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल, और कोलेज की शिक्षिका निलिमा शुक्ला की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
शिविर को सम्बोधित करते हुए श्रीमान नरेंद्र पटेल ने कहा कि संविधान के प्रति जो कर्तव्य है उसका सभी को पालन करना चाहिए। जैसे कि प्रत्येक बालिका यदि एक पेड़ लगाएगी तो पर्यावरण संरक्षण का कार्य नागरिक के कर्तव्य के रूप में स्वच्छ वातावरण का निर्माण करेगा। संविधान का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। श्री पटेल ने कहा कि पास्को एक्ट के अतंर्गत 18 वर्ष के कम बालकों को संरक्षण प्रदान किया गया है। अगर किसी प्रकार का लैंगिक अपराध होता है तो वह बालकों के संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत दिये गये दण्ड से दण्डित किया जायेगा। श्री पटेल ने कहा कि मोटर विकल एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात लायसेंस प्राप्त कर गाड़ी का बीमा कराकर ही वाहन चलाये। जिससे विपरीत परिस्थितियों में आपको कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
उक्त शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने कहा कि संविधान का पालन करना एवं उसका आवाहन किये जाने पर देश की रक्षा करे एवं हिंसा से दूर रहे। अगर प्रत्येक नागरिक ने अपने कर्तव्य का पालन कर लिया तो निश्चित रूप से देश सशक्त बनेगा।
उक्त शिविर को सम्बोधित करते हुए पैरालिगल वालेंटियर्स व जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन ने कहा कि आज इस प्रतियोगिता व शिविर में 35 बालिकों ने भाग लिया। जिसमें सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छे तरीके से प्रतियोगिता में भाग लेकर संविधान के प्रति अपने विचारों को व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहसीना खातून, द्वितीय स्थान सीमा अंजुम, तृतीय स्थान आलिया ने प्राप्त किया। इस तीनों विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान नरेंद्र पटेल के कर कमलो से माननीय न्यायालय द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर उपस्थित समस्त जनों को संविधान पालन के प्रति शपथ भी दिलाई गई l उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर द्वारा दी गई।