सोमवार, 9 दिसंबर 2019

अल्पसंख्यक प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु संस्थाओं द्वारा पंजीकरण हेतु अंतिम तिथि 10 दिसंबर

















  •  




























अल्पसंख्यक प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु संस्थाओं द्वारा पंजीकरण हेतु अंतिम तिथि 10 दिसंबर
 
मुरैना | 


 

    भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2019-20 में दी जाने वाली अल्पसंख्यक प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति प्रदाय किये जाने हेतु छात्रों के आवेदन वर्ष 2019-20 में ऑनलाइन किये जाते हैं जिसके लिये नेशनल स्कोलरशिप पोर्टल पर पंजीकृत शैक्षणिक संस्थाओं को लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड जारी किये जाने हैं। संबंधित विभाग से प्राप्त कर पोर्टल पर पंजीकरण करायें। संस्थाओं द्वारा पंजीकरण हेतु अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2019 है।
       शैक्षणिक संस्था, विद्यालय/महाविद्यालय के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी उक्त अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म अपनी संस्था से संबंधित जानकारी के साथ भरकर उसका प्रिंट 02 प्रतियों में निकालें एवं अपने संस्था प्रमुख से सत्यापित करवा कर दोनों प्रतियों को समस्त वांछित प्रतियों को पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...