अंसार नगर क्षेत्र का निर्वाचन आज 13 दिसंबर को, शेष 9क्षेत्रों के निर्वाचन का शेड्यूल जारी
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) लोहार मंडी, शनवारा, तिलक वार्ड, हज़रत शाह और आज़ाद नगर के बाद आज 13 दिसंबर 2019, शुक्रवार को बाद इशा की नमाज़ के बाद अंसार नगर क्षेत्र से मोमिन जमाअत बुरहानपुर के सरदारों और सरपंचों का निर्वाचन समाज की प्राचीन परंपरा और रीति रिवाज के अनुसार सर्वसम्मति से किया जाएगा । समाज अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, उपाध्यक्ष हाजी आरिफ अंसारी अलीग एवं सचिव हाजी शाहिद मोहम्मद एडवोकेट ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर 2019 शनिवार को हमीदपुरा, 15 दिसंबर 2019 रविवार को नया मोहल्ला, 16 दिसंबर 2019 सोमवार को खैराती बाज़ार, 18 दिसंबर 2019 बुधवार को डॉ जाकिर हुसैन वार्ड, 20 दिसंबर 2019 शुक्रवार को मोमिनपुरा, 21 दिसंबर 2019 शनिवार को जय स्तंभ, 22 दिसंबर 2019 रविवार को हरीरपुरा क्षेत्र से मोमिन जमात बुरहानपुर के सरदारों और सरपंच का निर्वाचन संपन्न होगा । पदाधिकारियों ने बताया कि बेरी मैदान और नियामतपुरा क्षेत्र के निर्वाचन हेतु अभी तारीख तय नहीं हुई है। सरदारों और सरपंचों के निर्वाचन के पश्चात अगली प्रक्रिया मोमिन जमाअत बुरहानपुर के संरक्षक गण से मार्गदर्शन के पश्चात निर्धारित की जाएगी ।