मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

अंतराष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग दिवस ....  स्वच्छ पर्यावरण मानव अधिकार को लेकर आयोजन किया गया....

अंतराष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग दिवस ....
 स्वच्छ पर्यावरण मानव अधिकार को लेकर आयोजन किया गया....



हरदा । वक्ताओं द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मालार्पण व दीप प्रोजिलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया।मानव अधिकार आयोग मित्र शांतिकुमार जैसानी ने स्वच्छ पर्यावरण    पर संबोधित करते हुए कहा कि आने  वाले  समय मैं कहि हरदा प्रदूषण के मामले मे दिल्ली न बन जाये  क्यों कि आज दिल्ली की हालत यह है कि वह लोग रहना नही चाहते ,जैसानी ने नागरिक को उनके मौलिक अधिकार के बारे मे जानकारी दी और इस मौलिक अधिकार को कैसे किर्यावन किया जाए ।आयोग मित्र जैसानी ने नगरपालिका के द्वारा कचरे जलाने पर भी बताया की वायु प्रदूषण पर तत्काल रोक लगाने के लिए कार्य किया जाएगा व इन पर करवाई की जावेगी।समाजसेवी ऊषा गोयल ने महिलाओं को जागरूक रहने की बात पर जोर देकर इस पर अमल किया जाए।भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण हमारा मौलिक अधिकार और इसे हर व्यक्ति को इसका लाभ मिलना चाहिए।समाजसेवक रजत शर्मा ने स्वच्छ पर्यावरण को कैसे बनाये रखे और इस और कैसे कार्य किया जाए इसकी जनकारी दी गई।आयोग मित्र कंचना चौहान ने पर्यावरण पर बताया कि कैसे इसे बचाया जा सकता है और मानव अधिकार के अधिकार की जनकारी दी।राज शर्मा ने अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार  दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए मानव अधिकार का पालन कैसे किया जाए  ।इस मौके पर स्कूल संस्थापक सुभाष यादव,नोमान मंसूरी ,सुशील,साक्षी,शीतल,पिंकी,चंदन नेहा ,निशा ,चेतना आदि मौजूद रहे।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...