अंतर्राष्ट्रीय विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
बुरहानपुर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा दिनांक 1 दिसम्बर, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईव्ही एड्स से पीड़ित व्यक्तियों के विधिक अधिकारों के संबंध में दिनांक 2 दिसम्बर से 6 दिसम्बर, 2019 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जहां दिनांक 1 दिसम्बर, को जागरूकता रैली, 2 दिसम्बर, को पीएलव्ही के साथ ओरीयेेंटेशन कार्यक्रम, दिनांक 3 दिसम्बर को सेवा सदन महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के मध्य जागरूकता कार्यक्रम, 4 दिसम्बर को एआरटी सेंटर तथा 6 दिसम्बर को स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय शाहपुर, ज्ञानदीप विद्यालय शाहपुर में एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।