शनिवार, 7 दिसंबर 2019

अपनी हर स्थिति-परिस्थिति के लिए भगवान को ख़ुशी-खुशी धन्यवाद दीजिये - पं. मार्कण्डेय

अपनी हर स्थिति-परिस्थिति के लिए भगवान को ख़ुशी-खुशी धन्यवाद दीजिये - पं. मार्कण्डेय


खंडवा, संजय चौबे। श्री नगर भंडारिया रोड पर चल रही भागवत कथा के अंतिम दिवस की कथा में गुरुदेव पं. अनिल मार्कण्डेय ने कहा कि परीक्षित जी ने शुकदेव से भगवान के भक्त और परम मित्र की कथा सुनाने का आग्रह किया और शुकदेव जी ने उन्हें सुदामा महाराज की कथा सुनाई और बताया कि सुदामा नाम के एक गरीब ब्राह्मण थे जिनकी प्रारंभिक शिक्षा भगवान कृष्ण के साथ एक ही गुरुकुल में हुई थी। सुदामा एक विरक्त ब्राह्मण थे। अपनी हर स्थिति-परिस्थिति के लिए भगवान को ख़ुशी ख़ुशी धन्यवाद देने वाले थे।
आज अपनी परिस्थितियों में अपनी पत्नी के कहने पर भगवान से मिलने गए और जब घर वापस आये तो भगवान ने कृपा करके उनकी झोपड़ी की जगह आलीशान महल बना दिया पर वो आदर्शवादी सुदामा उस महल को त्यागकर उसके नजदीक एक कुटिया बना कर रहे और जीवन यापन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्वार्थ की मित्रता रह गई है परंतु सही मायने में मित्र वही है, जो साथी मित्र के हित के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी तक दे दे। कथा का यही सार है जो संस्कार और शिक्षा देती है ,जिसको अपने जीवन मे उतार कर अपने जीवन को धन्य बनाया जा सकता है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि भागवत कथा के अंतिम दिन समापन अवसर पर कथा के मुख्य प्रसंगों को श्रवण करा के कथा का सार सुनाया और फिर शाप की अवधि के अनुसार शुकदेव ने वहां से प्रस्थान किया। परीक्षित मोक्ष, व्यास पीठ का पूजन, आरती के पश्चात भव्य भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...