अपनों के ही दीपक राग से एम आई एम की आम सभा की अनुमति निरस्त,, आम सभा भी स्थगित
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) एम आई एम की बुरहानपुर इकाई के तत्वधान में 10 दिसंबर 19 को मंडी चौराहा, रेंजर कार्यालय के सामने, बुरहानपुर में एक नगर, प्रदेश एवं राष्ट्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक आमसभा के आयोजन की घोषणा की गई थी, लेकिन अपनों के ही दीपक राग से एम आई एम की आम सभा की अनुमति निरस्त किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के किसी एम आई एम के पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को कुछ शिकायत की है, जिसकी बिना पर पुलिस ने आमसभा की अनुमति निरस्त कर दी है । एम आई एम बुरहानपुर में विगत कई महीनों से दीपक राग चल रहा है लेकिन केंद्रीय नेतृत्व इसका निराकरण करने के बजाए मौन धारण किए है ।