अर्वाचीन इंडिया स्कूल के 6 छात्रों का क्विज प्रतियोगिता में चयन
बुरहानपुर। इंडियानिका क्विज लीग जो कि कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में शहर की नामचीन शाला अर्वाचीन इंडिया स्कूल के 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि अनेक स्कूलों के साथ अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता आनलाईन आयोजित की गई थी। जिसमें अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थी शाम्भवी पटेल, लक्ष्मी कोली, दिपेश भावसार, पूर्वा महाजन, नीरज पाटिल, मयंक रामचंदानी का क्विज प्रतियोगिता में चयन हुआ। सभी चयनित विद्यार्थी 17 दिसंबर 2019 को पुणे में झोनल लेवल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता भाग लेंगे। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य उज्जवल दत्ता सहित संस्था ने एक कार्यक्रम का आयोजित कर चयनित छात्रों को सम्मानित कर बधाई दी।
संस्था सचिव अमित मिश्रा ने कहा कि यह बड़े ही गौरव एवं स्कूल के लिए गर्व की बात है कि इंडियानिका क्विज लीग जो कि कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में बुरहानपुर जिले से अर्वाचीन इंडिया स्कूल के एक साथ 6 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने बच्चों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
प्राचार्य उज्जवल दत्ता ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बने है।